यदि किसी भिन्न के हर को 2 से गुणा कर दिया जाए और अंश को 2 से बढ़ा दिया जाए, तो वह भिन्न \( \frac{1}{2} \) हो जाता है। यदि इसके बजाय, अंश को 2 से गुणा किया जाता है और हर को 2 से बढ़ा दिया जाता है, तो यह \( \frac{6}{7} \) हो जाता है। मूल भिन्न के अंश और हर का योग क्या है (न्यूनतम रूप में)?